हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती इस साल खास अंदाज में मनाई जाएगी। कुशवाहा सभा भवन में 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती जनसंख्या नियंत्रण दिवस के रूप में मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन के रोहतास जिला अध्यक्ष राजेंद्र पासवान की मौजूदगी में सभी आयोजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई।
फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने जानकारी दी कि इस आयोजन में प्रदेश के अलावा अन्य स्थानों से भी कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। समारोह के दौरान सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद किया जाएगा और उनके विचारों को आगे बढ़ाने की बात की जाएगी। साथ ही, जनसंख्या नियंत्रण के महत्व पर भी चर्चा होगी।