हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
सासाराम से खबर है कि जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता तेजस्वी यादव को बिहार से स्थाई रूप से विदा कर देगी और उन्हें घर में बिठा देगी।
उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव की ‘माई बहन योजना’ पर भी कटाक्ष किया और कहा, “जहां एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पूरे प्रदेश में मां-बेहनों की सेवा में लगे हैं, वहीं तेजस्वी यादव की माई बहन योजनाएं घर से शुरू होकर घर में ही खत्म हो जाती हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “सत्ता के माध्यम से जो भी योजना का लाभ राजद को मिलना है, वह सिर्फ तेजस्वी यादव की माता और बहन को मिलता है।” उन्होंने यह सवाल उठाया कि जब कोई व्यक्ति सारे पद घर में ही रख लेता है, तो ऐसे लोग राज्य की सेवा कैसे कर सकते हैं?