crossorigin="anonymous"> प्रगति यात्रा का सीएम ने कर दिया राजनीतिकरण: विधायक संतोष मिश्रा - Sanchar Times

प्रगति यात्रा का सीएम ने कर दिया राजनीतिकरण: विधायक संतोष मिश्रा

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजनीतिकरण का शिकार बताया। बुधवार को समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक के बाद विधायक मिश्रा ने कहा कि सीएम ने जिले से संबंधित महज 13 योजनाओं की घोषणाएं करने के नाम पर बैठक में चालीस मिनट से ज्यादा समय बर्बाद किया।

विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का विकास अब केवल प्रतीकात्मक बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि सासाराम और डेहरी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ट्रामा सेंटर और सरकारी मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं की घोषणाएं नहीं की गईं, जबकि बिहार के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जा चुकी है। इस पर जनता को उम्मीद थी कि उन्हें भी इस यात्रा के दौरान एक मेडिकल कॉलेज मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

विधायक ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि अब उनके पास कोई विजन नहीं रह गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में एनडीए के सहयोगी दल भाजपा के नेताओं को बोलने का अवसर तक नहीं दिया गया, जो कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।

हालांकि, विधायक ने बैठक में कोचस में जाम की समस्या को लेकर बाइपास निर्माण के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री की सहमति को लेकर उन्हें साधुवाद भी दिया।


Spread the love