crossorigin="anonymous"> सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर सवाल, विपक्षी विधायकों का कड़ा विरोध - Sanchar Times

सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा पर सवाल, विपक्षी विधायकों का कड़ा विरोध

Spread the love


हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सासाराम में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने यह बयान दिया कि “वर्ष 2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था और जो भी विकास हुआ है, वह 2005 के बाद हुआ है।” इस बयान के बाद विपक्षी विधायकों ने अपनी आपत्ति दर्ज की।

राजद के दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार यह बयान दे रहे थे कि 2005 से पहले कुछ नहीं था, जबकि उस समय इस इलाके में विश्वविद्यालय, कॉलेज और कैमूर को जिला बनाने का कार्य हुआ था। उन्होंने कहा कि 2005 के बाद यहां एक भी नया विश्वविद्यालय स्थापित नहीं हुआ।

पूर्व मंत्री और नोखा की विधायक अनीता देवी ने भी इस बयान पर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार कहते रहे कि 2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि इस बयान से उन्हें अपमानित महसूस हुआ, और यह भी कहा कि बैठक में उपस्थित ज्यादातर नेता, मंत्री, विधायक और अधिकारी 2005 से पहले के पढ़े-लिखे लोग थे। क्या तब पढ़ाई-लिखाई नहीं होती थी? क्या लोग कपड़े नहीं पहनते थे?

इस बैठक में राजद के विधायक राजेश गुप्ता भी नाराज होकर बैठक से बाहर चले गए। सीएम के इस बयान ने बिहार की राजनीतिक हलचलों को एक नया मोड़ दे दिया है।


Spread the love