
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

20 फरवरी को धौडाढ थाना क्षेत्र में एक गंभीर घटना घटी, जब मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे सहपाठी ने फायरिंग कर दी। इस घटना में अमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 15 वर्षीय संजीत कुमार घायल हो गया। संजीत के दाहिने पैर में गोली लगी, और उसे इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और गोली निकाल दी।
संजीत ने बताया कि परीक्षा केंद्र में एक सहपाठी द्वारा बार-बार उत्तर पुस्तिका दिखाने का दबाव डाला जा रहा था, जिसे अमित और अन्य छात्र अस्वीकार कर रहे थे। इसके बाद सहपाठी ने धमकी दी थी कि परीक्षा केंद्र के बाहर उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। संजीत ने कभी नहीं सोचा था कि यह विवाद बाद में गोलीबारी में बदल जाएगा।
संजीत के पिता कमलेश सिंह ने कहा कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो अपने बच्चे को छटपटाते हुए देखा, और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि उनका बच्चा बच गया, लेकिन दुख इस बात का है कि अमित की जान चली गई। अमित और संजीत आपस में चचेरे भाई थे और दोनों का घर एक-दूसरे के पास था। इस वारदात के बाद संजीत मानसिक रूप से प्रभावित हो गया है, और उसकी परीक्षा भी बीच में ही छूट गई है।
