
एक अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन पर शनिवार की रात ताराचंडी के पास स्थित एक होटल के सामने से आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से जुटे गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार युवक शहर के शहजलालपीर निवासी गुलाम मुस्तफा उर्फ छोटू बताया जाता है। उसकी निशानदेही पर खेत की झाड़ी से एक पिस्तौल, 18 गोली, एक मैग्जीन व एक स्मार्ट मोबाइल भी बरामद हुआ है।
सासाराम एक के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने केे लिए फोरलेन पर स्थित समृद्धि होटल के पास जुटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में दरिगांव, करवंदिया, सासाराम नगर, धौड़ाढ व शिवसागर थाना की पुलिस टीम को शामिल कर छापेमारी की गई। छापेमारी के गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस के पहुंचते ही भागने लगे। जिसमें एक को मौके पर ही दबोच लिया गया। दबोचे गए युवक की निशानदेही पर हथियार व कारतूस बरामद किया गया है। गिरोह से जुड़े एक अन्य सदस्य को भी हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बताते चले कि शहर के फोरलेन बाइपास पर जमीन कब्जा करने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं,जो हथियार के बल पर वर्चस्व कायम कर कब्जा करने की कवायद करते है। आपसी वर्चस्व में रक्त रंजित होने की कई घटनाएं भी पूर्व में घट चुकी है, जिसका कारण भूमि विवाद से जुड़ा हुआ माना जाता है।
