
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

शहर के गौरक्षणी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य जलभरी शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने पीला वस्त्र धारण कर एवं सर पर कलश लेकर पैदल चलते हुए मंडप पहुंचे और इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, जय श्री राम, जय श्रीमन नारायण के जमकर जयकारे लगाए। कलश यात्रा को लेकर सुबह से हीं श्रद्धालुओं का यज्ञ स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 9 बजे यज्ञ आचार्य दीपक शास्त्री के नेतृत्व में विधान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश यात्रा प्रारंभ हुआ और कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर महावीर स्थान होते हुए लालगंज नहर पहुंचा। जहां विधि विधान के अनुसार कलश में जल भरने का कार्य पूर्ण किया गया तत्पश्चात कलश यात्रा विभिन्न मोहल्ला होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
बता दें कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जय मां छात्र संघ के तत्वाधान में आयोजित हो रहा है। ज्ञान यज्ञ 28 फरवरी को जल भरी के साथ प्रारंभ हुआ और 7 मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति व भंडारे के साथ इसका समापन होगा। ज्ञान यज्ञ में वृंदावन के कथावाचक सह प्रवक्ता श्री बैकुंठ नाथ स्वामी जी महाराज, श्री मंदाकिनी मिश्रा, श्रीधर शास्त्री जी एवं आचार्य दीपक शास्त्री जी अपने मुखार बिंदु से प्रवचन करेंगे। इस संदर्भ में यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सत्येंद्र बाबा ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ के दौरान प्रवचन का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा और सात मार्च को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा।
