
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के डेहरी में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-2 (बीएमपी-2) के 83वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीएमपी-2 की कमांडेंट लिपि सिंह उपस्थित रहीं। उन्होंने परेड की सलामी ली और जवानों की गतिविधियों का गहराई से निरीक्षण भी किया।
परेड के दौरान बीएमपी-2 के जवानों में गजब का अनुशासन देखने को मिला, जिसमें कदम से कदम मिलाकर जवान अनुशासन का संदेश देते हुए चल रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट लिपि सिंह ने बीएमपी-2 के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा, “यह बटालियन हमेशा अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती है। भविष्य में इसका सुसज्जित परिसर और बेहतर होगा।”
उन्होंने सभी जवानों से अपील की कि वे इस बटालियन के गौरव को बनाए रखें और इसे और भी ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना योगदान दें। इस आयोजन में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों और उनके परिवारों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
