crossorigin="anonymous"> सासाराम में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन - Sanchar Times

सासाराम में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 100 शिक्षकों को अपबंधित नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। जिलाधिकारी उदिता सिंह ने इस अवसर पर इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिनमें साक्षमता-1 और साक्षमता-2 के अभ्यर्थी भी शामिल थे।

इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने जिलाधिकारी उदिता सिंह को पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया। इसके बाद, सभागार में उपस्थित एक सौ शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि रोहतास जिले में कुल 3048 शिक्षकों को अपबंधित नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, जिसमें सामान्य शिक्षकों के साथ-साथ शारीरिक शिक्षकों को भी यह नियुक्ति पत्र दिया गया है। इस अवसर पर शिक्षकों और अधिकारियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को खास बना दिया।


Spread the love