
दूसरे राज्यों से लाई गई सभी नाबालिक लड़कियां, डांस व अश्लील कार्यक्रमों की बनती थी हिस्सा
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के नटवार बाजार स्थित एक रेड लाइट एरिया में गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 45 की संख्या में नाबालिग युवक-युवतियों को रेस्क्यू किया है। जिसमें 41 लड़कियां तथा चार लड़के शामिल हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा छुड़ाए गए सभी युवक-युवतियों के उम्र का सत्यापन किया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
वहीं पुलिस ने इस दौरान रेड लाइट एरिया से पांच अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है और इनके साथ सख्ती से पूछताछ चल रही है। जबकि छापेमारी के क्रम में कई युवतियों के भागने की सूचना भी प्राप्त हुई है।
दूसरे राज्यों से लाई गई थी लड़कियां
मामले में रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिले के नटवार थाना क्षेत्र में अन्य राज्यों से नाबालिक लड़कियों को लाकर डांस आदि जैसे कार्यक्रमों में काम कराया जाता है। जिसके आधार पर सूचना संकलन एवं एनजीओ की मदद से छापामारी कर 45 नाबालिक युवक-युवतियों को रेस्क्यू किया गया है। जिनके उम्र व अन्य चीजों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पांच अभियुक्त भी हिरासत में लिए गए हैं जो अन्य राज्यों से लाकर लड़कियों को जबरन अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों में भेजते थे।
बाल कल्याण समिति में पेश हुए सभी नाबालिक
पुलिस ने नटवार थाना क्षेत्र से छुड़ाए सभी युवक-युवतियों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है। इस दौरान सभी नाबालिक बच्चों की उम्र व अन्य चीजों का सत्यापन किया जा रहा है जिसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई से रेड लाइट इलाकों में हड़कंप
इधर रोहतास पुलिस की कड़ी कार्रवाई से जिले के कई रेड लाइट इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी रेड लाइट इलाकों में अन्य राज्यों से लड़कियां लाने वाले कई गिरोह सक्रिय है। जो पुलिस की कार्रवाई से सहमे हुए हैं। हालांकि एसपी ने इन रैकेटों का पर्दाफाश करने का बात कही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
