
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के समाहरणालय से रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सासाराम की ओर से चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह चलंत चापाकल मरम्मती दल रोहतास जिले के 19 प्रखंडों के 229 पंचायतों में जाकर खराब चापाकलों की मरम्मत करेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि पेयजल की समस्या को देखते हुए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है, ताकि किसी भी चापाकल के खराब होने की स्थिति में शिकायत की जा सके। कंट्रोल रूम के नंबर- 8544428995 और 06184-226072 हैं।
डीएम उदिता सिंह ने बताया कि लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा खराब चापाकलों की सूची तैयार की गई है और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल 4900 चापाकल की मरम्मत के लिए अनुमति दी जा चुकी है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि आम लोगों को कंट्रोल रूम में फोन करके चापाकल मरम्मत के लिए अपनी शिकायत दर्ज करानी चाहिए, ताकि समस्याओं का समाधान जल्दी हो सके।
