crossorigin="anonymous"> सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा: दो गोतनी सड़क पर भिड़ी - Sanchar Times

सासाराम में पुरानी जीटी रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा: दो गोतनी सड़क पर भिड़ी

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के पुरानी जीटी रोड पर एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जहां दो गोतनी आपस में जमीन के झगड़े को लेकर सड़क पर ही भिड़ गईं। जेठानी और देवरानी के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि लाठियां तक चलने लगीं। यह मामला जमीन के अधिकार को लेकर था, जिसमें जेठानी अपनी सास के साथ मिलकर आठ कट्ठा जमीन अपने नाम लिखवाने की कोशिश कर रही थी, जिसे देवरानी ने विरोध किया।

आज जब जेठानी अपनी सास को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची, तो देवरानी भी वहां पहुंच गई। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि लाठियां भी चलने लगीं। सड़क पर महिलाओं का यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा।

आखिरकार, कुछ जान पहचान के लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों महिलाओं को समझाकर घर भेजा। इस दौरान, बूढ़ी सास जो ठीक से चल भी नहीं पा रही थी, इन दोनों बहुओं के झगड़े में काफी परेशान नजर आईं।


Spread the love