
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो, (संचार टाइम्स.न्यूज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज सासाराम में हिंदू जागरण मंच एवं श्री शंकर मंदिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के राष्ट्र प्रमुख का पुतला फूंका और पाकिस्तान विरोधी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान लगातार आतंकी घटनाओं को बढ़ावा दे रहा है और निर्दोष, निहत्थे भारतीय नागरिकों को निशाना बना रहा है।

हिंदू जागरण मंच के नेताओं और अन्य संगठनों ने कहा कि दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने की आज सख्त जरूरत है। उन्होंने पाकिस्तान पर कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने की मांग सरकार से की।
प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि जब तक पाकिस्तान को उसके कृत्यों का करारा जवाब नहीं दिया जाएगा, तब तक मासूमों का खून बहता रहेगा। उन्होंने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की।
