
इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उपस्थित रहे
ST.News Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार पहुंचे और पटना हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी उपस्थित रहे। एयरपोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री ने नये टर्मिनल का दौरा किया, जिसकी लागत लगभग ₹1,200 करोड़ है।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहटा हवाई अड्डे में एक नये सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखी, जिसे ₹1,410 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। कार्यक्रम को गैर-राजनीतिक स्वरूप में आयोजित किया गया था।
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में एक भव्य रोड शो किया। सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया, और मोदी ने भी हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा है। गौरतलब है कि इस सैन्य कार्रवाई को लेकर मोदी ने पहले ही स्पष्ट किया है कि यह अब तक समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को चेतावनी दी कि उन्हें इसकी “भारी कीमत” चुकानी होगी।
पश्चिम बंगाल की एक रैली में बोलते हुए मोदी ने दुर्गा पूजा के ‘सिंदूर खेला’ जैसे पारंपरिक अनुष्ठान का हवाला देते हुए कहा, “मैं सिंदूर खेला की पवित्र भूमि पर खड़ा हूं, तो यह उचित है कि हम आतंकवाद के खिलाफ एक नए संकल्प ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बात करें।” उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देश की आत्मा पर हमला बताते हुए इसके प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सांस्कृतिक जुड़ाव के नए सन्देश को भी दर्शाता है।
