crossorigin="anonymous"> सासाराम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का विरोध प्रदर्शन - Sanchar Times

सासाराम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का विरोध प्रदर्शन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने यातायात डीएसपी के द्वारा गोली कांड मामले में आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल का पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुतला फूंका और समाहरणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की अपील की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सासाराम के सदर एसडीओ आशुतोष रंजन छात्रों को समझाने पहुंचे। इसके बाद, छात्रों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि समय पर पीड़ित को न्याय नहीं मिला, तो यह आंदोलन और बढ़ाया जाएगा।


Spread the love