
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नटवार थाना क्षेत्र के धनकुटिया गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खेत में काम कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुदर्शन चौधरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुदर्शन चौधरी खेत में कार्य कर रहे थे, तभी बिजली के एक खंभे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए। घटना इतनी तीव्र थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने पर नटवार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
