
कहा, “बकवास बंद करो, काम करो, पटना को क्राइम कैपिटल बना चुकी है एनडीए सरकार”
ST.News Desk, New Delhi : बिहार की राजधानी पटना में प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी श्री गोपाल खेमका की नृशंस हत्या ने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। शुक्रवार की रात को घटी इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ एक सम्मानित नागरिक को हमसे छीना, बल्कि यह कानून-व्यवस्था और प्रशासन पर भी गहरा सवाल खड़ा करती है।


कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर (विचार विभाग) एवं बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि श्री मनोज सिंह ने इस हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एनडीए सरकार ने पटना को ‘क्राइम कैपिटल’ बना दिया है। पिछले एक साल में सिर्फ राजधानी पटना में 116 हत्याएं हुई हैं। शासन के दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले चरम पर हैं और आम नागरिक पूरी तरह असुरक्षित हैं।”
मनोज सिंह ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि यह कोई पहली वारदात नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री गोपाल खेमका के घर पहले भी उनके पुत्र की हत्या हो चुकी है, और अब दोबारा हुई यह जघन्य घटना यह सिद्ध करती है कि अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं बचा है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह हत्या गांधी मैदान जैसे अति-संवेदनशील और वीआईपी इलाके में हुई है, जो जिला कलेक्टर और एसपी ऑफिस से महज 50 गज की दूरी पर स्थित है।
“जब राजधानी के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले क्षेत्र में भी हत्या हो रही हो, तो पूरे बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की कल्पना की जा सकती है।” सरकार द्वारा गठित SIT और गिरफ्तारी के वादों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अब सिर्फ बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा। जनता ठोस कार्रवाई चाहती है। सिस्टम की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।” उपमुख्यमंत्री के बयानों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “बयान नहीं, परिणाम चाहिए। ‘बकवास बंद करो, अब काम करो’ यही आज बिहार की जनता की आवाज़ है।”
श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। “यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज बिहार के सुरक्षा के अधिकार की लड़ाई है।”
