crossorigin="anonymous"> लखनऊ में नकली कफ सिरप की 5,300 से ज्यादा बोतलें बरामद, CBN ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - Sanchar Times

लखनऊ में नकली कफ सिरप की 5,300 से ज्यादा बोतलें बरामद, CBN ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

ST.News Desk : केंद्रीय स्वापक ब्यूरो (CBN) ने लखनऊ में एक मकान पर छापेमारी कर नकली कफ सिरप की 5,353 बोतलें जब्त की हैं। इन सिरप की बोतलों में प्रतिबंधित नशीली दवाओं अल्प्राजोलम और क्लोनाजेपाम का मिश्रण पाया गया है। साथ ही इन्हें प्रतिष्ठित दवा कंपनियों के असली उत्पादों जैसा दिखाने के लिए नकली लेबल का इस्तेमाल किया गया था।

नारकोटिक्स उपायुक्त प्रवीण बाली ने जानकारी दी कि एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापा मारा गया, जिसके बाद यह बरामदगी हुई। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास इन दवाओं को रखने या बेचने के लिए कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस नहीं था।

पूरी खेप को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल CBN इस मामले से जुड़े पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहा है। नकली दवाओं का यह अवैध कारोबार स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *