
डीएनए जांच के लिए पटना भेजा गया
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत उगहनी पहाड़ी जंगल से महिला और पुरुष के सिर कटी दो कंकालों की बरामदगी ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस रहस्यमय घटना के बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई है। कंकालों की सत्यापित पहचान, डीएनए जांच और पोस्टमार्टम के लिए इन्हें पटना भेजा गया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि कंकालों को पहले सदर अस्पताल, सासाराम लाया गया था, जहां से पूरी प्रक्रिया के तहत पटना रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही चेनारी थाना पुलिस की ओर से की गई।
रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर तकनीकी जांच-पड़ताल की शुरुआत कर दी गई है
इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है, और रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर तकनीकी जांच-पड़ताल की शुरुआत कर दी गई है। घटनास्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसने मामले को एक नई दिशा दी है। पुलिस ने जब बरामद मोबाइल से संपर्क किया तो उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के ग्राम बार्थरा कला निवासी शिवकुमार बिंद से बातचीत हुई। उन्होंने दावा किया कि बरामद कंकाल उनके 25 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण बिंद और उसकी पत्नी हेवन्ता देवी के हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दंपति 28 जून को पुणे में काम पर जाने के लिए घर से निकले थे, तभी से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था।
हालांकि, महिला कंकाल की पहचान को लेकर कुछ असंतोष भी सामने आया है। महिला पक्ष के परिजनों ने संदेह जताया है और पुष्टि से इनकार किया है, जिससे मामला और पेचीदा हो गया है। पुलिस अभी भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है, और फिलहाल यह तय नहीं हो सका है कि दोनों कंकाल एक ही दंपति के हैं या किसी अन्य के। पुलिस की जांच टीम गठित कर दी गई है, जो हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के बीच कई सवाल उठ रहे हैं —
क्या यह हत्या है या आत्महत्या?
यदि हत्या है तो कब, क्यों और कैसे हुई?
उत्तर प्रदेश से निकले दंपति आखिर रोहतास के जंगल तक कैसे पहुंचे? फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी कैमरे के सामने कोई स्पष्ट बयान देने से बच रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। लेकिन यह मामला रोहतास पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बन गया है।
