crossorigin="anonymous"> सासाराम: नहर में डूबे युवक रवि रंजन की तलाश जारी, 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग - Sanchar Times

सासाराम: नहर में डूबे युवक रवि रंजन की तलाश जारी, 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के बेलाढी में शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान 19 वर्षीय युवक रवि रंजन डूब गया था। लेकिन 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका है। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रवि रंजन की तलाश शुरू की थी, लेकिन अब तक किसी सफलता का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है कि रवि रंजन यादव, जो झारखंड के बोकारो का निवासी है, सासाराम के एक क्रिकेट अकादमी में रहकर क्रिकेट सीख रहा था। शुक्रवार की शाम वह अपने दोस्तों के साथ नहर में स्नान करने गया था, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया।

परिजनों और स्थानीय लोगों की चिंता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उनकी चिंताएं भी गहराती जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 36 घंटों से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन रवि रंजन का कोई पता नहीं चल सका है।


Spread the love