
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

सासाराम: सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर सासाराम स्थित पायलट बाबा आश्रम के सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में स्थापित पंच दसनाम जूना अखाड़ा द्वारा स्थापित स्फटिक के शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। ऐसी मान्यता है कि स्फटिक के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

श्रावण माह में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आकर दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि इस शिवलिंग का दर्शन मात्र से ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पायलट बाबा आश्रम के महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा द्वारा स्थापित इस मंदिर का निर्माण अत्यंत भव्यता के साथ किया गया है।
मंदिर की वास्तुकला विशेष ध्यान आकर्षित करती है। इसके आंतरिक परिसर में अवस्थित 54 भव्य खंभों पर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं उकेरी गई हैं, जो मंदिर की दिव्यता और आध्यात्मिकता को और भी विशेष बना देती हैं।
सोमवारी के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही, वहीं मंदिर प्रबंधन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भक्तों ने विधिपूर्वक जल चढ़ाकर भगवान शिव से परिवार व समाज की सुख-समृद्धि की कामना की।
