crossorigin="anonymous"> श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य अधिकारी का तांडव: स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर हमला, गंभीर चोटें; FIR दर्ज, ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ की तैयारी - Sanchar Times

श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य अधिकारी का तांडव: स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर हमला, गंभीर चोटें; FIR दर्ज, ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ की तैयारी

Spread the love


ST.News Desk : 26 जुलाई, 2025 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब दिल्ली जा रही स्पाइसजेट उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक सैन्य अधिकारी ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। विवाद की वजह अतिरिक्त हैंड बैगेज बताया जा रहा है।

क्या था विवाद?

बताया गया कि अधिकारी के पास दो हैंड बैग थे, जिनका कुल वजन 16 किलो था, जबकि विमानन नियमों के अनुसार केवल 7 किलो वजन की अनुमति है। जब एयरलाइन कर्मचारियों ने उन्हें अतिरिक्त सामान शुल्क भरने को कहा, तो अधिकारी भड़क उठे।

हिंसा की हदें पार

विवाद के दौरान अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक कर्मचारी को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा, इसके बावजूद अधिकारी उसे पीटते रहे। एक अन्य कर्मचारी को जबड़े पर लात लगी, जिससे उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। सूत्रों के मुताबिक, पीड़ितों में से एक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और अन्य को गंभीर चोटें आई हैं।

सुरक्षा नियमों का उल्लंघन

स्पाइसजेट के अनुसार, अधिकारी ने बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना जबरदस्ती एयरोब्रिज में घुसने की कोशिश की। इस पर CISF जवानों ने उन्हें रोककर वापस भेजा, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस ने अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। सेना ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइसजेट ने आरोपी अधिकारी को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में डालने की प्रक्रिया शुरू की है।

एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना न केवल एयरलाइन स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि हवाई यात्रा में अनुशासन और नियमों के पालन को लेकर भी गंभीर चिंता खड़ी करती है।


Spread the love