crossorigin="anonymous"> धनबाद में आदिवासी महिला ने शराबी पति की हत्या कर शव को 10 दिन तक घर में छुपाया, पुलिस ने किया खुलासा - Sanchar Times

धनबाद में आदिवासी महिला ने शराबी पति की हत्या कर शव को 10 दिन तक घर में छुपाया, पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

ST.News Desk : झारखंड के धनबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने शराबी पति की हत्या कर उसके शव को घर के फर्श में दफना दिया। यह मामला टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयाटन गांव का है, जहां 45 वर्षीय सुरेश हंसदा की पत्नी सुरजी मझियाइन (42) ने उसकी हत्या कर दी और शव को घर के एक कमरे में गड्ढा खोदकर दफना दिया।

हत्या का कारण

पुलिस के अनुसार, सुरजी ने बताया कि वह अपने पति की शराबखोरी और लगातार होने वाले झगड़ों से तंग आ चुकी थी। सुरेश रोजाना शराब पीकर घर आता था और उसके कई महिलाओं के साथ संबंध भी थे, जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता था।
महिला ने लाठी और दरांती (सिक्कल) से अपने पति की हत्या की। इसके बाद उसने शव को घर के अंदर ही दफनाकर उस पर मिट्टी डाल दी।

कैसे हुआ खुलासा?

सुरेश के रिश्तेदारों ने देखा कि वह अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने की शिकायत हुई। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो सुरजी ने हत्या कबूल कर ली।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने सुरजी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों की तलाश जारी है। यह घटना घरेलू हिंसा और शराब की लत के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।


Spread the love