
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम। प्रतिमा विसर्जन के बाद लौटते समय सासाराम में पुलिसकर्मियों का डीजे पर झूमता हुआ वीडियो सामने आया है। बताया जाता है कि यह घटना पुरानी जीटी रोड स्थित अमरा तालाब के पास की है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चलती पिकअप वैन पर डीजे बजाया जा रहा है और डीजे बॉक्स के ऊपर बैठे पुलिसकर्मी भोजपुरी गानों पर नाच-गाकर झूमते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि जिले में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर किस परिस्थिति में पुलिसकर्मी खुद डीजे बजा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो देवी प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान का है। विसर्जन के मद्देनज़र जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी पिकअप वैन पर डीजे बजाते और नाचते-गाते हुए देखे गए। यह वीडियो सामने आने के बाद नगरवासियों में तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गई हैं।
