crossorigin="anonymous"> रोहतास: बिक्रमगंज के धारूपुर में 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव पुल के नीचे मिला - Sanchar Times

रोहतास: बिक्रमगंज के धारूपुर में 22 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव पुल के नीचे मिला

Spread the love

सासाराम
हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धारूपुर गांव से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां 22 वर्षीय युवक सुशील कुमार यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सुशील का शव धारूपुर में पुल के नीचे से बरामद हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। मृतक सुशील, धारूपुर निवासी रामेश्वर यादव का पुत्र था। परिजनों के अनुसार, उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया, हालांकि हत्या के पीछे की वजह को लेकर वे स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के भाई ने पुरानी रंजिश की आशंका जताई है और कहा है कि दुश्मनी की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के कारणों की तलाश की जा रही है।


Spread the love