crossorigin="anonymous"> आचार संहिता के पांच दिन बाद भी सासाराम सदर अस्पताल में लगे हैं सरकारी योजनाओं के पोस्टर, प्रशासन बेखबर - Sanchar Times

आचार संहिता के पांच दिन बाद भी सासाराम सदर अस्पताल में लगे हैं सरकारी योजनाओं के पोस्टर, प्रशासन बेखबर

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास


खबर सासाराम से है, जहां आचार संहिता लागू हुए आज पांच दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद जिला प्रशासन की लापरवाही साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। सासाराम के विभिन्न सरकारी भवनों, खासकर सदर अस्पताल परिसर में, अब भी सरकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं।

इन पोस्टरों में स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की तस्वीरें स्पष्ट रूप से दिखाई देती हैं। सबसे ज्यादा लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की ओर से देखने को मिल रही है। अस्पताल परिसर की M.C.H. बिल्डिंग में दर्जनों की संख्या में पोस्टर लगे हुए हैं, जिन्हें अभी तक नहीं हटाया गया है।

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के अंदर सभी सरकारी भवनों से ऐसे पोस्टर और बैनर हटाए जाने चाहिए थे। लेकिन सासाराम में इस आदेश की अनदेखी हो रही है।

इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन से बात की गई, तो उन्होंने कहा, “अगर कहीं इस तरह के पोस्टर छूट गए हैं, तो उन्हें जल्द ही हटा दिया जाएगा।”

डॉ. मणिराज रंजन, सिविल सर्जन, सासाराम
“अगर अस्पताल परिसर में किसी स्थान पर चुनाव संहिता के विरुद्ध कोई पोस्टर लगे हैं, तो हम जल्द से जल्द उसे हटवाने की कार्रवाई करेंगे।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *