
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर रोहतास जिले के डेहरी से है, जहां राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि विधायक ने अपने काफिले के विरोध में नारेबाजी कर रहे एक युवक को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और फिर उसे चलती कार से नीचे फेंक दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना डेहरी के चिलबिला गांव की है, जहां शनिवार को जनसंपर्क अभियान के तहत अहरांव से लौट रहे विधायक फतेह बहादुर सिंह के काफिले को कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया और “विधायक मुर्दाबाद” के नारे लगाए। विरोध कर रहे युवकों और विधायक समर्थकों के बीच जमकर कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इसी दौरान राहुल नामक एक युवक को विधायक की गाड़ी में जबरन बैठा लिया गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद युवक को चलती गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस पूरे मामले में डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि जनसंपर्क के दौरान विरोध हुआ, लेकिन किसी को गाड़ी में जबरन बैठाना या फेंकने जैसी घटना नहीं हुई है। उनका यह भी कहना है कि उनके विरोधी योजनाबद्ध तरीके से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि विधायक फतेह बहादुर सिंह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। खासतौर से हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते कई लोगों में नाराजगी है। आज की घटना भी चिलबिला गांव के मंदिर के पास हुई, जहां कुछ युवक उनसे देवी के दर्शन कराने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान विरोध और हंगामा बढ़ गया।
फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
