crossorigin="anonymous"> सासाराम में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा ने किया छठ व्रत, व्रतियों के बीच बांटा प्रसाद - Sanchar Times

सासाराम में एनडीए प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा ने किया छठ व्रत, व्रतियों के बीच बांटा प्रसाद

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी एवं एनडीए समर्थित सासाराम विधानसभा प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा ने इस वर्ष पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ छठ व्रत किया। रविवार को खरना के अवसर पर उन्होंने लालगंज स्थित अवसान स्थल परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर खीर-रोटी बनाई। प्रसाद खाकर 36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू किया। स्थानीय लोगों के बीच खीर-रोटी का प्रसाद वितरण भी किया।


स्नेहलता कुशवाहा ने कहा कि छठ महापर्व सादगी, स्वच्छता और भाईचारे का प्रतीक है। इस पर्व से हम सभी को ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। कल संध्या अर्घ्य के साथ भगवान भास्कर की उपासना की जाएगी और परसों प्रातः अर्घ्य के साथ व्रत सम्पन्न होगा।

उन्होंने सभी लोगों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस पावन पर्व को हम सभी को एकता और सामाजिक समरसता के भाव के साथ मनाना चाहिए।


Spread the love