crossorigin="anonymous"> दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, कई वाहन क्षतिग्रस्त - Sanchar Times

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाका, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Spread the love

ST.News Desk

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक जोरदार धमाका हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिसके बाद कार में आग लग गई।

धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कीं। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि कार में हुए विस्फोट की चपेट में आसपास खड़ी तीन से चार अन्य गाड़ियां भी आ गईं, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि लाल किला क्षेत्र दिल्ली का अत्यंत व्यस्त और घनी आबादी वाला इलाका है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं।


Spread the love