crossorigin="anonymous"> डेहरी में प्रेम प्रसंग विवाद: 19 वर्षीय युवक ने की गई जान, अधजली अवस्था में युवक का शव बरामद - Sanchar Times

डेहरी में प्रेम प्रसंग विवाद: 19 वर्षीय युवक ने की गई जान, अधजली अवस्था में युवक का शव बरामद

Spread the love

हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। प्रेमी युवक का शव अधजली अवस्था में प्रेमिका के घर के पास से बरामद हुआ। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डेहरी के वार्ड 22, ईदगाह मुहल्ला निवासी 19 वर्षीय अंकित कुमार का शव मंगलवार सुबह प्रेमिका के घर के पास न्यू एरिया वार्ड 16 से बरामद हुआ। अधजली अवस्था में मिले युवक अंकित के शव को देखकर आत्महत्या के कयास लगाए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर लड़के के परिजन लड़की के घरवालों पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगा रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
मृतक की मां अंजू देवी ने बताया कि करीब छह माह पहले दोनों आपसी सहमति से शादी करने के लिए घर से भागे थे। परिवार और समाज के हस्तक्षेप के बाद समझौता तो हो गया। पुलिस की सूचना पर हम लोग यहां आए हैं। हमारे लड़के को इन लोगों ने जलाकर मार दिया डाला।


डेहरी डीएसपी वन अतुलेश झा ने बताया कि डेहरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव न्यू एरिया मोहल्ले में अर्धजली अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एरिया को सुरक्षित करते हुए जांच शुरू की। आसपास के लोगों से बयान लिया जा रहा है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *