
ST.News Desk

नई दिल्ली: बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या को लेकर भारत में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों का गुस्सा सड़कों पर देखने को मिल रहा है और विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस बीच भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने इस घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही बांग्लादेश से इस मामले में शीघ्र और निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

