
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

नगर थाना क्षेत्र के अड्डा रोड में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। निर्माण के दौरान 11 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार से सरिया सट जाने के कारण दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक मजदूर सरिया उठा रहा था, तभी वह सामने से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के नंगे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया। तेज करंट लगते ही मौके पर काम कर रहे दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना की सूचना मिलते ही घायल मजदूरों मोहम्मद राजू और परवेज को आनन-फानन में सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मकान मालिक मो. गुड्डू ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान मजदूर सरिया उठा रहा था, तभी घर के सामने स्थित 11 हजार वोल्ट के नंगे विद्युत तार से सरिया सट गया, जिससे यह दुर्घटना हो गई।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी इलाकों में गुजर रहे हाई टेंशन तारों को लेकर सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

