
ST.News Desk

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। पहला वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पास एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।
अगर श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे में 34 रन बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस उपलब्धि के साथ वह पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं श्रेयस
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने यह मुकाम 72 पारियों में हासिल किया था। वहीं विराट कोहली ने 75 पारियों में और केएल राहुल ने 78 पारियों में 3000 रन पूरे किए थे।
श्रेयस अय्यर अगर राजकोट वनडे में 34 रन बना लेते हैं, तो वह 69 पारियों में 3000 रन पूरे कर लेंगे और इस मामले में सभी भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे।
वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
शिखर धवन – 72 पारी
विराट कोहली – 75 पारी
केएल राहुल – 78 पारी
नवजोत सिंह सिद्धू – 79 पारी
सौरव गांगुली – 82 पारी
वर्ल्ड क्रिकेट में भी बना सकते हैं खास जगह
श्रेयस अय्यर 34 रन बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में भी बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। वह वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 69 पारियों में 3000 वनडे रन पूरे किए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला के नाम है, जिन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 57 पारियों में हासिल की थी।
पहले वनडे में दिखी थी लय
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए वनडे डेब्यू 2017 में किया था, लेकिन चोटों के कारण उनका करियर लगातार प्रभावित रहा। हाल ही में चोट से उबरकर उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के जरिए दमदार वापसी की, जहां उन्होंने 82 और 45 रन की पारियां खेलीं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए थे। अब दूसरे वनडे में उनसे एक और प्रभावशाली पारी की उम्मीद होगी, जिससे वह इतिहास रच सकें।

