crossorigin="anonymous"> जी20 सम्मेलन : भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सौदों को आगे बढ़ाने पर सहमति - Sanchar Times

जी20 सम्मेलन : भारत-अमेरिका के बीच रक्षा सौदों को आगे बढ़ाने पर सहमति

Spread the love

नई दिल्ली। जी20 सम्मेलन शुरू होने से एक दिन पहले शुक्रवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध को आगे बढ़ने पर जहां सहमति बनी वहीं अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन किया।
अमेरिका भारत में अगले 5 साल में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इसके अलावा खुफिया जानकारी के लिए निगरानी विमान देगा। रक्षा अंतरिक्ष और आर्टििफशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। एम कयू9 रीपर ड्रोन व जेट इंजन को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात आगे बढ़ी है। दोनों नेताओं के बीच सेमीकंडक्टर को लेकर भी बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में चीन का मुद्दा भी उठा और इसमें क्वॉड की सक्रियता को बढ़ाने पर विचार किया गया। बातचीत में इंडो पेसिफिक में चीन के बढ़ती दखलअंदाजी को लेकर भी दोनों नेताओं ने चर्चा की। उल्लेखनीय है कि अगले साल क्वॉड का सम्मेलन भारत में होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए अमेरिका के राष्ट्रपति को न्योता दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी। इससे पूर्व पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।


Spread the love