
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है।। वहीं श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी का न्यौता दिया है।

साथ ही भारतीय टीम में पांच खिलाड़ियों विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। जबकि अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम में महज एक बदलाव हुआ है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका टीम- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), संदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, प्रमोद मदुशन।
