रांची महा धर्मप्रांत के बिशप फेलिक्स टोप्पो ने बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में इलाजरत कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो से मिलकर उनका हाल-चाल जाना. कार्डिनल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कार्डिनल की हृदय गति कम होने लगी थी और लगभग शून्य तक पहुंच गई थी. लेकिन डॉक्टर इलाज और दवाओं से उनकी हालत सुधारने में सफल रहे. हालांकि चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए गंभीर स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा है. इस मौके पर बिशप फेलिक्स टोप्पो ने लोगों से कहा कि कार्डिनल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना जारी रखें. मालूम हो कि मंगलवार शाम को स्थिति खराब होने के बाद कार्डिनल को अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था. तब से उनका यहां इलाज चल रहा है.
Related Posts
झारखंड मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ाने को मंजूरी दी
Spread the loveझारखंड मंत्रिमंडल ने कृषि ऋण माफी योजना का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया और ऋण की सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। कैबिनेट सचिव वंदना दादेल […]
गर्मी की मार! झारखंड में लंबे गैप के बाद 13 मई से खुलेंगे स्कूल
Spread the loveझारखंड सरकार ने आदेश जारी कर सभी स्कूलों को 13 मई से कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. राज्य भर में भीषण गर्मी के मद्देनजर 29 अप्रैल से आठवीं तक की कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया था. स्कूलों को नौवीं से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सुबह […]
मानहानि मामला : झारखंड उच्च न्यायालय ने चाईबासा अदालत में राहुल गांधी की पेशी पर लगाई रोक
Spread the loveकांग्रेस नेता राहुल गांधी को झारखंड उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को मानहानि मामले में उनके खिलाफ सांसद-विधायक अदालत (एमपी-एमएलए कोर्ट) में की जा रही कार्यवाही पर रोक लगा दी है। चाईबासा जिले की सांसद-विधायक अदालत ने 27 फरवरी को गांधी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।इसे रोकने के लिए कांग्रेस नेता ने […]