Ranchi : पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रोजेक्ट भवन घेरने निकले हैं. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया है. 24 जिलों से आये कर्मी बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस बार-बार उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है. बता दें कि संघ के घेराव को लेकर रांची पुलिस ने मंगलवार रात से ही प्रोजेक्ट भवन के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी थी. इसके बावजूद संघ के कर्मचारी प्रोजेक्ट भवन घेराव करने पहुंचे हैं.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. 90 दिन क्या, हम 900 दिन भी हड़ताल करने के लिए तैयार हैं. सरकार को हमसे वार्ता करनी होगी. उन्होंने कहा कि पिछले 90 दिनों से संघ के कर्मचारी राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी पिछले 4 सालों के वेतनमान और मानदेय बढ़ोतरी को लेकर बार-बार सरकार से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है.
ये हैं संघ की पांच सूत्री मांगें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करें.
स्वयं सेवकों की सेवा स्थायी की जाये.
नियमित मानदेय लागू किया जाये.
स्वयं सेवकों का समायोजन किया जाये.
संघ का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाये.