
रांची : सीएम हेमंत सोरेन द्वारा ईडी के समन के खिलाफ दायर याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी है. हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र और जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रार्थी की ओर से पक्ष रखने और डिफेक्ट दूर करने के लिए 11 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की थी. सीएम की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता पियूष चित्रेश पक्ष रख रहे हैं. उन्होंने पिछली सुनवाई के दौरान अदालत में यह जानकारी दी थी कि उनकी ओर से वरीय अधिवक्ता बहस करेंगे. ईडी की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया (ASG) एसवी राजू पक्ष रख रहे हैं.
23 सितंबर को ईडी के समन के खिलाफ हेमंत सोरेन ने हाइकोर्ट की शरण ली थी. बता दें कि मुख्यमंत्री ने हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इसके साथ ही याचिका में ईडी की शक्तियों को भी चुनौती दी गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी.

