विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे भारत के स्टार बल्लेबाजों का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं चलता है। मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी सेमीफाइनल मुकाबले में धमाल करने में सफल नहीं होते है। वानखेड़े स्टेडियम में भारत की टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी मगर इन तीनों खिलाड़ियों को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। टीम के तीनों ही सीनीयर खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मैच में शानदार खेल दिखाकर टीम को मजबूत स्थिति में लाना होगा।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली सबसे अहम है, जो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज है। विराट इस बार अपना चौथा वर्ल्डकप खले रहे है। जबसे विराट कोहली टीम में आए हैं तब से हमेशा भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर पूरा करने में सफल हुई है। उम्मीद है इस बार भी भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में विराट कोहली का बल्ला जमकर चले ताकी टीम को जीत मिल सके। मगर आमतौर पर सेमीफाइनल में विराट का बल्ला खामोश रहता है।
विराट कोहली ने वनडे विश्व कप में पहली बार सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। हालांकि इस मैच में विराट कोहली सिर्फ नौ रन ही बनाकर आउट हुए थे। वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में विराट सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। वर्ष 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वो महज एक रन बनाकर आउट हुए थे। विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा की स्थिति भी ऐसी ही है। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 34 रन बनाए। 2019 में रोहित सिर्फ एक ही रन बना सके थे। उनके बाद केएल राहुल ने भी एक बार ही सेमीफाइनल मैच खेला है। केएल राहुल भी सेमीफाइनल में एक ही रन बना सके थे। सेमीफाइनल से फाइनल तक का सफर तय करने के लिए भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों को शानदार और बड़ी पारी खेलनी होगी।