
नक्सलियों को विस्फोटक समेत अन्य सामान पहुंचाने वाले समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुमला थाना क्षेत्र के टोटो गांव निवासी पवरवेज आलम नाम के नक्सली समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की नक्सली समर्थक गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहा है. संवेदकों को डरा धमकाकर नक्सलियों के लिए लेवी वसूलने का काम करता था और पूर्व में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार समर्थक नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ पहुंचाने, लेवी वसूलने, राशन पहुंचाने के अलावा पुलिस गतिविधियों की सूचना देने का काम करता था. गिरफ्तार समर्थक के खिलाफ कुरूमगढ़, गुमला और घाघरा में एक-एक मामले दर्ज है.

