
हेमंत सरकार के खिलाफ गुरुवार को भाजपाइयों ने आक्रोश मार्च निकाला. कार्यकर्ता साकची स्थित पार्टी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए जुलूस की शक्ल में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया. यहां झारखंड सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम उपायुक्त की अनुपस्तिथि में प्रशासनिक पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा. इन लोगों ने भ्रष्टाचार, खराब विधि व्यवस्था और संवैधानिक संकट को देखते हुए सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.

भाजपा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि इस सरकार में राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता भयाक्रांत हैं. राज्य का प्रत्येक युवा, महिला, किसान, व्यापारी, मजदूर, छात्र, पंचायत सेवक सभी त्रस्त हैं. युवाओं के सपनों को ध्वस्त करने वाली हेमंत सरकार की वादाखिलाफी, आकंठ भ्रष्टाचार, सत्ता संरक्षित खनिज सम्पदाओं की लूट, ट्रासंफर-पोस्टिंग, बढ़ते अपराध, बदहाल स्वास्थ्य सुविधा एवं पार्टी के विधानसभा में विधायकों के ऊपर की गई विद्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध भाजपा द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है. मौके पर भाजपा नेता अभय सिंह, जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, विकास सिंह, बबुआ सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार समेत अन्य काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
