शाहनवाज आलम का खुलासा
इस साल देश में दो बड़े आयोजन है। पहला 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और दूसरा लोकसभा चुनाव। इन दोनों आयोजनों की वजह से सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं। लगातार सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ को रोका जा रहा है। साथ ही देशभर में हर जगह सुरक्षा चाक-चौबंद है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। खूंखार आतंकी संगठन आईएस के नाम पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी भारत में भयंकर आतंकी खेल कर रही है।
आईएस मॉड्यूल से जुड़े आतंकी शाहनवाज आलम ने एनआईए की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शाहनवाज महाराष्ट्र के नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है। उसने माइनिंग में इंजीनियरिंग की। उसके मोबाइल से कई तस्वीरें बरामद हुई, जिसके बाद खुलासा हुआ कि वह घर में ही आईईडी बना रहा था। शाहनवाज ने पूछताछ में एनआईए को बताया, आतंकियों के निशाने पर गांधीनगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा और सूरत शहर था। आतंकी शाहनवाज से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां पूछताछ कर रही है। यह एनआईए का मोस्टवांटेड है और 5 लाख का इनामी था। शाहनवाज को दिल्ली से एनआईए ने गिरफ्तार किया था। पुणो आईएस मॉड्यूल के कई आतंकी अभी फरार है। उनकी तलाश में एजेंसियां लगातार काम कर रही है।
हाल ही में पकड़े गए आईएस आतंकी शहनवाज आलम ने खुलासा किया है कि पुणो-महाराष्ट्र मॉड्यूल के निशाने पर मुंबई और गुजरात के शहर थे। आईएस अपने आतंकी के जरिए गोधरा कांड का बदला लेने के लिए पूरे गुजरात में सीरियल बम ब्लास्ट करवाना चाहती थी। शाहनवाज ने पूछताछ में बताया कि आतंकियों के निशाने पर गुजरात में बीजेपी मुख्यालय, संघ मुख्यालय, विहिप मुख्यालय, हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, यूनिर्वसटिी, मंदिर, मस्जिद, यहूदी स्थल, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले बाजार और वीआईपी के घर और उनके रूट्स थे।
गुजरात में बड़े आतंकी हमले के लिए बाकायदा जनवरी 2023 में रेकी भी की गई थी। गांधीनगर में संघ कार्यालय, वीएचपी कार्यालय, गुजरात हाईकोर्ट, जिला अदालत, सेशन कोर्ट, बीजेपी कार्यलय की भी आतंकियों ने रेकी की थी। इन जगहों की आतंकियों ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की और विदेश में बैठे हैंडलर्स को पूरी डिटेल भेजी थी। गुजरात के इन शहरों के रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, यूनिर्वसटिी, वीवीआईपी मार्ग, राजनेताओं के घर की आतंकियों ने बाकायदा रेकी की थी। बोहरा मस्जिद, दरगाह, अहमदाबाद की मजार, साबरमती आश्रम की आतंकियों ने बाकायदा वीडियोग्राफी की थी। इसके लिए आतंकी किराए की बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे। आईएस हैंडलर अबु सुलेमान के कहने पर गुजरात को टारगेट करने का प्लान बनाया था। आईएस के नाम पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ये खेल कर रही है।