नई दिल्ली)। कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। इनमें पीएम सूर्य घर योजना, किसानों के लिए उर्वरकों पर सब्सिडी, गुजरात में तीन सेमकिंडक्टर सयंत्रों की मंजूरी शामिल हैं। कैबिनेट ने एक करोड़ घरों को छतों पर सौर संयंत्र लगाने मे लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी दे दी है। इस पर 75,021 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सब्सडी का पूरा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, छतों पर सौर संयंत्र लगाने और एक करोड़ परिवार को हर महीने प्रति परिवार 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दी गई है। प्रत्येक परिवार को एक किलोवाट क्षमता के संयंत्र के लिए 30 हजार रुपये और दो किलोवाट क्षमता के संयंत्र के लिए 60 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी।
खाद पर 24,420 करोड़ की सब्सिडी : कैबिनेट ने आगामी खरीफ सत्र के लिए फॉस्फेटिक एवं पोटाश (पीएंडके) उर्वरकों पर 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की है। यह सब्सिडी आयायित उर्वरकों की कीमतें बढ़ने के कारण देनी पड़ रही है। ठाकुर ने कहा, किसानों को प्रमुख पोषक तत्व डीएपी 1350 रुपये प्रतिंिक्वटल के दाम पर मिलती रहेगी। डीएपी (डाय-अमोनियम फॉस्फेट) के साथ, अन्य प्रमुख पीएंडके उर्वरकों की खुदरा कीमतें स्थिर रहेंगी। ठाकुर ने कहा, पीएंडके उर्वरकों पर एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक के खरीफ सत्र के लिए पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरें तय करने के लिए उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा, एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक के खरीफ सत्र 2024-25 के लिए पीएंडके उर्वरकों पर 24,420 करोड़ रुपये की पोषक तत्व-आधारित सब्सिडी को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा, आगामी खरीफ सत्र के लिए नाइट्रोजन पर सब्सिडी 47.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फॉस्फेटिक पर 28.72 रुपये प्रति ग्राम, पोटाश पर 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर पर 1.89 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई है। फॉस्फेटिक उर्वरकों पर सब्सिडी रबी सत्र 2023 के 20.82 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर खरीफ सत्र 2024 के लिए 28.72 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।
तीन सेमीकंडक्टर संयंत्र लगेंगे : कैबिनेट ने 1.26 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। दूरसंचार मंत्री अिनी वैष्णव ने कहा, तीनों इकाइयों का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चंिरग कॉर्प (पीएसएमसी) के साथ साझेदारी में एक सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करेगी। इस संयंत्र की स्थापना गुजरात के धोलेरा में की जाएगी। इसमें 91 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27 हजार करोड़ रुपये के निवेश से असम के मोरीगांव में एक सेमीकंडक्टर संयंत्र स्थापित करेगी।
12 खनिजों की रॉयल्टी तय : कैबिनेट ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और आवश्यक 12 खनिजों पर रॉयल्टी की दरों के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही अब सरकार देश में इन खनिजों की खानों के पट्टे पहली बार नीलाम कर सकेगी। इन 12 खनिजों पर रॉयल्टी की दरें दो, तीन और चार प्रतिशत के दायरे में रखी गई हैं।