crossorigin="anonymous"> जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार : वीके सक्सेना - Sanchar Times

जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार : वीके सक्सेना

Spread the love

नई दिल्ली। उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सत्तारूढ़ ‘आप’ को झटका देते हुए कहा है कि दिल्ली में जेल से सरकार नहीं चलेगी। वह बुधवार को एक मीडिया हाउस की समिट में बोल रहे थे। दरअसल आप नेता माहौल बनाने में लगे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल जाने के बाद भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे और वह जेल से ही सरकार चलाएंगे। मुख्यमंत्री अरंिंवंद केजरीवाल फिलहाल शराब घोटाले के आरोप में 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं।
समिट में उप-राज्यपाल ने स्पष्ट तौर से कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को आस्त कर सकता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। उप-राज्यपाल ने अप्रत्यक्ष रूप से सत्तारूढ़ ‘आप’ पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों के रूप में हम सभी ने लोहे से चने चबाना जैसी एक कहावत सुनी है। दिल्ली आने के बाद मुझे वास्तव में इस कहावत का अर्थ पता चला। उन्होंने कहा कि इस शहर में कोई भी काम करवाना लोहे के चने चबाने जैसा लगता है। आप जो भी करने की कोशिश करते हैं, कुछ ताकतें होती हैं, जो उस काम को रोकने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती हैं। उस काम को आप सफलतापूर्वक कर पाते हैं, तो ये ताकतें श्रेय लेने की कोशिश करती हैं। हालांकि भाजपा केजरीवाल पर लगातार इस्तीफा देने के लिए दबाव बनाए हुए हैं।
उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट ने तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया और उनकी गिरफ्तारी एवं ईडी की हिरासत में भेजने के मुद्दे पर ईडी से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी एवं छह दिनों की ईडी हिरासत पर ईडी से 2 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है और सुनवाई 3 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी है। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी एवं हिरासत में भेजने को गैर कानूनी करार देते हुए हाईकोर्ट में चुनौती दी है और खुद को तत्काल रिहा करने का आदेश देने की मांग की थी।


Spread the love