
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेल प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा सासाराम रेलवे स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। खासकर उत्तर प्रदेश की ओर से आने वाली ट्रेनों में सघन तलाशी ली जा रही है।

इस अभियान का नेतृत्व RPF के निरीक्षक संजीव कुमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद यह अभियान शुरू किया गया है, जो आगामी एक महीने तक जारी रहेगा। इस दौरान ट्रेनों की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शराब, अवैध नकदी या कोई संदिग्ध सामग्री बिहार में न लायी जा सके।
रेलवे प्रशासन स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है। यात्रियों को भी इस अभियान के दौरान जागरूक किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
रेलवे की यह पहल साफ तौर पर चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
