crossorigin="anonymous"> भीम आर्मी-आज़ाद समाज पार्टी के प्रभारी अमित पासवान ने किया पन्यारी घाट का निरीक्षण, डीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन - Sanchar Times

भीम आर्मी-आज़ाद समाज पार्टी के प्रभारी अमित पासवान ने किया पन्यारी घाट का निरीक्षण, डीएम को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र के पन्यारी घाट का निरीक्षण करते हुए भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी अमित पासवान ने सावन महीने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर वहां की अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराज़गी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि हर रोज़ करीब 15 से 20 हज़ार श्रद्धालु पन्यारी घाट से गुप्ताधाम जलाभिषेक के लिए जाते हैं, जबकि सोमवार को यह संख्या 80 हज़ार तक पहुंच जाती है।

अमित पासवान ने मौके से ही रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह से फ़ोन पर बात कर उन्हें घाट की जमीनी स्थिति से अवगत कराया। डीएम ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद पासवान ने जिलाधिकारी को एक मांग-पत्र सौंपा, जिसमें घाट की प्रमुख समस्याओं को चिन्हित करते हुए उनके समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन में शामिल प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:

शौचालयों की मरम्मत – घाट पर पहले से बने शौचालय खराब पड़े हैं, उन्हें दुरुस्त किया जाए।

स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था – सावन महीने की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए नियमित मेडिकल कैंप लगाए जाएं।

दुकानों में बिजली कनेक्शन – आसपास के गांवों की लगभग 300 दुकानों में बिजली नहीं है। 4200 रुपये के शुल्क वाले व्यक्तिगत कनेक्शन के बजाय एक कनेक्शन से 5 दुकानों तक बिजली पहुंचाने और शिविर लगाकर सामूहिक कनेक्शन देने की मांग की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था – स्थाई रूप से पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई है ताकि विधि व्यवस्था बनी रहे।

पेयजल व्यवस्था – बंद पड़ी जल टंकी और पीएचईडी विभाग के चापाकलों को चालू किया जाए।

पर्यटन को बढ़ावा – पन्यारी घाट में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार का सृजन हो सकता है।

इस निरीक्षण और जनसुनवाई में अमित पासवान के साथ धनंजय पासवान, ऋतिक कुशवाहा, अमित सम्राट, छोटू पासवान, गोलू कुमार, अरविंद कुमार, और छोटेलाल राम सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनता की समस्याओं को लेकर तेज़ी से उठाए गए इस कदम को स्थानीय लोगों ने सराहा और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *