crossorigin="anonymous"> जमीनी संरक्षण को लेकर अशोक बैठा ने सरकार पर किया जुबानी हमला - Sanchar Times

जमीनी संरक्षण को लेकर अशोक बैठा ने सरकार पर किया जुबानी हमला

Spread the love

कहा, यदि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने अपने रवैया को ना बदलते हैं तो इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

खबर रोहतास से जहां की माले सचिव अशोक बैठा ने गरीब और सहाय तबके के लोगों को हकीकत जमीन दिलवाले को लेकर सरकार की नियत और नीति पर पर कई सारे सवालिया निशान खड़े किए हैं । दरअसल उन्होंने साफ लहजे में कहा कि एक तरफ सरकार गरीब और असहाय लोगों को अपने प्रदेश में भूमिहीन मजदूरों को जमीन देने की बात कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के आला अधिकारी चंद पैसों को लेनदेन की वजह से गरीब तबके के लोगों को जमीन मुहैया नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कब तक भूमिहीन मजदूर इस समस्या से जूझते रहेंगे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने अपने रवैया को ना बदलते हैं तो इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि गरीब और तबके के लोगों को भूमिहीन मजदूर को जिस तहत से उचित व्यवस्था करने को लेकर हर संभव कटिबंध रहेंगे इसके लिए चाहे बड़ी आंदोलन क्यों न करना पड़े सरकार को त्रस्त करने में अशोक बैठा कहीं पीछे नहीं रहेगा। मेरा भरपूर कोशिश रहेगी कि हम जिले के तमाम गरीब और असहाय तबके के लोगों को सरकार की दी गई योजनाओं को रूबरू कराने में हर संभव कटिबंध रहेंगे ।इसके लिए सरकार को झुकाने को लेकर कुछ भी करने के लिए तैयार है। यदि सरकार के आला अधिकारी इन गरीब के लोगों को हकीकत जमीन दिलवाले में पीछे हटते हैं तो इसके लिए आगे की प्रक्रिया सरकार को भूख ना पड़ेगा


Spread the love