हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज
रोहतास थाना क्षेत्र के ढेलाबाग में तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक के बीच टक्कर में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चंदीप पाल के बेटे अरबिंद पाल की सड़क पार करते समय बोलेरो और ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। वहीं, अनियंत्रित दोनों वाहनों ने भागते समय नौहट्टा इलाके में एक बाईक सवार छात्र को भी टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और उसका इलाज जारी है।
बाईक को घसीटते हुए निकली चिंगारी से बाईक पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है, और मामले की जांच जारी है।