
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज

रोहतास जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश पर सासाराम में एसडीएम आशुतोष रंजन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और वेंडरों को पुराने बस पड़ाव में शिफ्ट किया गया।
एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य सासाराम को जाम से मुक्ति दिलाना और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि वेंडरों को नए वेंडर ज़ोन में शिफ्ट करने से शहरवासियों को एक स्थान पर सब्जी और फल मिलेंगे, जिससे व्यवस्थित खरीदारी संभव होगी।
इस बदलाव से न केवल वेंडरों को स्थाई व्यवसाय का अवसर मिलेगा, बल्कि सासाराम की सूरत भी बेहतर होगी। एसडीएम ने सभी से अपील की कि वे पुराने बस पड़ाव से ही आवश्यक सामग्री की खरीदारी करें, ताकि शहर की सफाई बनी रहे। इसके अलावा, ऑटो और ई-रिक्शा की व्यवस्था भी जारी रहेगी।
