
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 के तहत बास्केटबॉल बालिका अंडर-17 एवं अंडर-19 टीम को आज पटना के लिए रवाना किया गया। यह प्रतियोगिता 17 नवंबर से 20 नवंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित की जाएगी।
वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने जानकारी देते हुए कहा कि पहली बार सरकारी विद्यालयों की छात्राएँ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हैं। इससे पूर्व ऐसी प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से निजी विद्यालयों की छात्राएँ ही प्रतिभाग करती रही थीं। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सेमरी शिवसागर के शारीरिक शिक्षक शशि रंजन की निरंतर मेहनत और प्रशिक्षण का बड़ा योगदान है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहाँ से चयनित खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की अधिकांश खिलाड़ी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सेमरी शिवसागर से हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी उच्च विद्यालय, रामगढ़ चेनारी की हैं।
बालिका अंडर-17 टीम के प्रभारी शशि रंजन, शारीरिक शिक्षक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, सेमरी शिवसागर तथा बालिका अंडर-19 टीम की प्रभारी नूतन कुमारी, शिक्षिका, उच्च विद्यालय, तिलौथू को बनाया गया है।
खिलाड़ियों को रवाना करने के दौरान खेल कार्यालय से प्रभात कुमार पाठक उपस्थित रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें सकुशल रेलवे स्टेशन तक विदा किया।
यह पहल सरकारी विद्यालयों की छात्राओं के लिए खेल जगत में नए अवसरों के द्वार खोलने वाली साबित हो सकती है।

